स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 February 2013 09:25:30 AM
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 विमान उत्तरलाई के निकट 12 फरवरी, 2013 को 1548 मीटर की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान उत्तरलाई एयरबेस से सामान्य प्रशिक्षण उड़ान यात्रा पर था। उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन में तकनीकी खराबी होने के कारण पायलट को विमान से बच निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दुर्घटना से नागरिक संपत्ति अथवा जीवन का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना की जांच का आदेश दे दिए गए है। इस वित्तीय वर्ष में यह चौथी दुर्घटना है।