स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-बांग्‍लादेश के बीच स्‍वास्‍थ्‍य समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 February 2013 09:40:26 AM

health minister ghulam nabi azad and bangladesh, dr afm ruhal haque signing an mou on health

नई दिल्ली। भारत और बांग्‍लादेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों ने स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समझौता ज्ञापन पर आज यहां हस्‍ताक्षर किए। भारत की ओर से स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद तथा बांग्‍लादेश की ओर से डॉ एएफएम रूहल हक़ ने हस्‍ताक्षर किए। भारत और बांग्‍लादेश अब जिन क्षेत्रों में आपसी सहयोग करेंगे वो ये हैं-
चिकित्सकों, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा से जुड़े पेशेवर लोगों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान। मानव संसाधन का विकास। स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान। चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अनुसंधान विकास। औषधियों, चिकित्‍सा उपकरणों तथा सौंदर्य प्रसाधनों का नियमन। स्‍वास्‍थ्‍य जागरूकता तथा बीमारियों की रोकथाम। सांस्‍कृतिक रूप से संवेदनशील और प्रभावित जनता के विकास के लिए पेशेवर जागरूकता अभियान चलाने के लिए आपसी सहयोग करना। इस सहयोग में आटिज्‍म स्‍पैक्‍ट्रम डिसोर्डर एवं विकास संबंधी अक्षमताओं से प्रभावित परिवारों तथा व्‍यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए चिकित्‍सा संबंधी सेवा प्रदाताओं को चिकित्‍सकीय प्रैक्टिस के लिए दिशा निर्देश जारी करना भी शामिल है।
सहयोग का कोई भी अन्‍य क्षेत्र जिस पर परस्‍पर सहमति से निर्णय लिया जा सके। इसके अतिरिक्‍त दोनों देशों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा विज्ञान के क्षेत्र में इन तरीकों से सहयोग किया जाएगा-वैज्ञानिक सामग्री तथा जानकारी का आदान-प्रद्रान। चिकित्‍सा विज्ञान में अनुसंधान के क्षेत्र में संयुक्‍त सहयोग। चिकित्‍सा, वैज्ञानिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में संस्‍थागत स्‍तर का सहयोग। चिकित्‍सा विशेषज्ञों एवं इस क्षेत्र के पेशेवर लोगों का आदान-प्रदान। दोनों पक्षों के के सम्‍मेलनों, कार्यशालाओं, गोष्ठियों तथा चर्चाओं में विशेषज्ञों, प्रोफेशनल(पेशेवर) लोगों की भागीदारी। दोनों पक्षों के चिकित्‍सकों तथा चिकित्‍सा सेवा प्रदाताओं के लिए उन क्षेत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन जिनमें पक्ष विशेष की विशेषज्ञता अथवा श्रेष्‍ठता हो। आपसी सहमति से स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा विज्ञान के अंतर्गत अन्‍य क्षेत्रों में सहयोग।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]