स्वतंत्र आवाज़
word map

कल्‍याण चक्रवर्ती ललि‍त कला अकादमी के अध्‍यक्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 February 2013 10:19:31 AM

नई दिल्ली। राष्ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने कल्‍याण कुमार चक्रवर्ती को ललि‍त कला अकादमी का अध्‍यक्ष नि‍युक्‍त कि‍या है। चक्रवर्ती 1970 बैच के भारतीय प्रशासनि‍क सेवा के अधि‍कारी हैं और भारत सरकार से सचि‍व के पद से सेवानि‍वृत्‍त हुए हैं। जि‍ला और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कार्य करने के अलावा उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश सरकार में भी अनेक महत्‍वपूर्ण पदों पर कार्य कि‍या है। वे मध्‍य प्रदेश में नि‍देशक शि‍क्षा पुरातत्‍व और संग्रहालय, वि‍शेष सचि‍व संस्‍कृति‍, नि‍देशक इंदि‍रा गांधी राष्‍ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, प्रमुख सचि‍व, अति‍रि‍क्‍त मुख्‍य सचि‍व संस्‍कृति, शि‍क्षा, वन‍ और पर्यटन जैसे महत्‍वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। चक्रवर्ती 70 वर्ष की आयु होने तक अर्थात 31दिसंबर 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]