स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 26 February 2013 09:17:10 AM
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात में छह अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब 14 जून से 24 जून 2013 तक कंबोडिया, वियतनाम, थाईलैंड में 10 दिवसीय सातवां अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। त्रैमासिक पत्रिका ‘वचन’ इलाहाबाद, अनामिका प्रकाशन इलाहाबाद, वीणा म्युजिक राजस्थान, सृजन-सम्मान छत्तीसगढ़, प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान रायपुर, गुरु घासी दास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी छत्तीसगढ़, मिनीमाता फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ इसके आयाजनकर्ता हैं।
सम्मेलन में देश-विदेश के हिंदी के चयनित, आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, टेक्नोक्रेट, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिंदी-प्रचारक, हिंदी ब्लागर्स को आमंत्रित किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्दता, विभिन्न देशों का सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक तादात्म्य के लिए अवसर उपलब्ध कराना भी है। मुख्य आयोजन कंबोडिया में किया जाएगा।
वियतनाम-कंबोडिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सेमीनार के लिएभूमंडलीकरण और हिंदी आलेख भाषा, शिल्प, संप्रेषण, साहित्य, कथा-साहित्य, कविता, उपन्यास, छंद, लघुकथा, निबंध, ललित निबंध, आलोचना, बाल साहित्य, ग़ज़ल, लघु पत्रिका, समकालीन लेखन, अनुवाद, संस्कृति, वैचारिकी, दलित विमर्श, महिला विमर्श, आदिवासी विमर्श, कला चिंतन, रंगमंच, प्रौद्योगिकी, रोज़गार, शिक्षा, सिनेमा, पत्रकारिता, वेब पत्रकारिता, नया मीडिया, ब्लॉगिंग, इंटरनेट आदि में से किसी एक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रख कर तैयार किया जा सकता है। अन्य महत्वपूर्ण आयोजन में कत्थक (प्रस्तुति-चर्चित कोरियोग्राफर चित्रा जांगिड जयपुर) कविता, लघुकथा,गीत पाठ, कृतियों का विमोचन (सहभागी रचनाकारों की), चयनित रचनाकार को सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान, वियतनाम-कंबोडिया के स्थानीय रचनाकारों से यथा संभव भेंट, वियतनाम एवं कंबोडिया के प्रतिष्ठित रचनाकारों का अलंकरण और प्रतिभागी रचनाकारों का सम्मान शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु पासपोर्टधारी इच्छुक प्रतिभागी को सर्वप्रथम अपना संक्षिप्त बायोडाटा, फोटो, पासपोर्ट की मूल प्रति, वीजा हेतु सफेद पृष्ठभूमि में फोटो (35 mm x 45 mm ) सम्मेलन में स्वेच्छा, स्वयंसेवी भाव से सम्मिलित होने के सहमति पत्र के साथ 30 मार्च 2013 के पूर्व ईमेल से या कोरियर से निर्धारित पते पर भेजना अनिवार्य होगा। जो प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सत्र में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना मौलिक आलेख, शोध आलेख जोकि संदर्भित विषयों में से किसी एक विषय पर हो, 2000-2500 शब्द, यूनीकोड या कृतिदेव में ईमेल से 30 मार्च 2013 तक भेज सकते हैं। जो प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ सत्र में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें संबंधित रचना भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है। पंजीयन संयोजकों के माध्यम से भी कराया जा सकता है।
पंजीयन शुल्क- इच्छुक प्रतिभागियों का पंजीयन शुल्क कुल 57900 (सत्तावन हजार नौ सौ रूपए) रखा गया है। सुविधा के लिए पहली किश्त के रूप में 40,000 रुपये 30 मार्च 2013 के पूर्व अनिवार्यतःजमा करने होंगे, शेष राशि 17900 रुपये 30 अप्रैल के पूर्व जमा करानी होगी । प्रतिभागी एकमुश्त भी यह राशि जमा करा सकते हैं। प्रतिभागी यदि सहभागिता/पंजीयन राशि कोर बैंक के माध्यम से भेजना चाहते हैं तो वे ICICI BANK Ac No.016105500155 तथा IFSC CODE - ICIC0000161, Payble at Raipur, Chhattisgarh के पर जमा कराएंगे। जमा कराने के पूर्व और उपरांत इसकी जानकारी आवश्यक रूप से यात्रा-प्रभारी विक्की मल्होत्रा को मोबाइल नंबर-7389013000 पर दें। सहभागिता/पंजीयन राशि चेक या डिमांड बैंक ड्राफ्ट से ‘सृजनगाथा डॉट कॉम’ के नाम पर भी भेजी जा सकती है। इसके संयोजक जयप्रकाश मानस से और ज्यादा जानकारी के लिए मोबाईल 9424182664 पर संपर्क किया जा सकता है।