स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 February 2013 08:03:46 AM
अयोध्या। अखिल भारत हिंदू महासभा ने लोकसभा चुनाव 2014 में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा से उत्तर भारत के प्रभारी रवींद्र द्विवेदी प्रत्याशी होंगे। महासभा के उत्तर भारत के प्रवक्ता संजीव माथुर ने अपने अयोध्या आगमन पर एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदू महासभा लोकसभा चुनाव 2014 में तीन सौ से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी।
संजीव माथुर ने कहा कि रवींद्र द्विवेदी श्रीराम जन्म भूमि पर भगवान श्रीराम के भव्यमंदिर निर्माण, फैजाबाद के नई दिल्ली की तर्ज पर विकास और नागरिक सुविधाओं की बहाली, पृथक अवध प्रदेश के गठन और अयोध्या को राजधानी का दर्जा, अल्प संख्यक समुदाय को भेदभाव रहित समान अधिकार, समान अवसर और समान संसाधनों के साथ शिक्षा, रोज़गार और विकास की धारा में शामिल करना, सामाजिक न्याय पर आधारित समरस समाज की संरचना, किसानों की खुशहाली सहित स्थानीय मुद्दों पर फैजाबाद से चुनाव लड़ेंगे। रवींद्र द्विवेदी ने फैजाबाद से चुनाव लड़ने का निर्णय 27 फरवरी को इलाहाबाद महाकुभ में मां गंगा की पवित्र धारा में डुबकीलगाने के बाद साधू संतों के परामर्श पर लिया।
संजीव माथुर ने बताया कि अयोध्या के धर्माचार्यों और साधू संतों के आशीर्वाद सहयोग से फैजाबाद लोकसभा सीट पर हिंदू महासभा जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का सपना पूरा किया जायेगा। सितंबर-अक्टूबर 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव रवींद्र द्विवेदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव होने के बाद वे फैजाबाद लोकसभा चुनाव क्षेत्र पर ध्यान देंगे। हिंदू महासभा की ओर से फैजाबाद धर्मयुद्ध आरंभ किया जायेगा, जिसके माध्यम से नागरिक समस्याओं का समाधान, नागरिक सुविधाओं की बहाली, भ्रष्टाचार की समाप्ति और आम आदमी की खुशहाली के लिये आंदोलन होगा।
संजीव माथुर ने अपने दो दिनों के अयोध्या दौरे में हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनसे चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श कर उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया फैजाबाद लोकसभा चुनाव में देश के चारों जगतगुरू शंकराचार्यों को अयोध्या आमंत्रित करने, हिंदू संगठनों, हिंदूनिष्ठ राजनीतिक दलों, देश के प्रमुख धर्माचार्यों और अखाड़ों को पत्र लिखकर हिंदू महासभा के लिये समर्थन जुटाने की रणनीति पर विचार-विमर्श चल रहा है। चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिये शीघ्र ही फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रभारी, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा लोकसभा की पांचों विधानसभा स्तर पर चुनाव प्रचार समितियों का गठन किया जायेगा। प्रत्येक स्तर की समिति में 50 सदस्योंको स्थान दिया जाएगा।