स्वतंत्र आवाज़
word map

गांव पूरी तरह तकनीक से होंगे दक्ष-योगी

'आईआईटी के छात्र तकनीक के जरिए योगदान दें'

आईआईटी कानपुर में 'स्टार्टअप मास्टर क्लास'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 28 January 2018 04:04:29 AM

cm yogi adityanath

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी कानपुर में ‘स्टार्टअप मास्टर क्लास’ कार्यक्रम में कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के 60 हजार गांवों को स्टार्टअप के तहत जोड़ेगी, वहां पर तकनीकी को पहुंचाया जाएगा, इससे ग्रामीणों को घर बैठे रोज़गार मिल सकेगा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये 60 हजार गांव पूरी तरह से तकनीकी से दक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और राज्य सरकार भी उसी रास्ते पर बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने आईआईटी के प्रोफेसरों, वैज्ञानिकों और स्टूडेंट्स से विचार-विमर्श किया। उन्होंने रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, स्वच्छता, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर आधारित स्टार्टअप्स के प्रस्तुतिकरण देखे। उन्होंने आईआईटी के छात्रों का गांवों में जाकर तकनीकी उन्नयन के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईआईटी के छात्र तकनीक के जरिए गांव, कस्बों और शहरों के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने आईआईटी के छात्रों से देश में रहकर ही तकनीक के माध्यम से विकास में योगदान करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कानपुर में गंगा नदी के प्रदूषण पर कहा कि यहीं से होकर गंगाजी प्रयागराज गई हैं। उन्होंने कहा कि कुम्भ-2019 के पहले प्रदूषण को दूर करना है। उन्होंने लोगों के साथ ही सरकारी विभागों, तकनीकी संस्थानों सहित छात्र और छात्राओं से मां गंगा को निर्मल बनाने की अपील की। उन्होंने गंगाजी में गिर रहे नालों को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर आईआईटी के छात्र इस कार्य में सहयोग करेंगे तो निश्चित रूपसे मां गंगा का जल निर्मल करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, आईआईटी के शिक्षक, छात्र और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]