स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 31 January 2018 04:47:39 AM
मुंबई। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड की निर्मित तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी को नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रीना लांबा ने पारंपरिक अनुष्ठान के उपरांत लांच किया। उन्होंने पनडुब्बी का नामकरण किया और उसका नाम करंज रखा। उल्लेखनीय है कि स्कॉर्पीन श्रृंखला की 6 पनडुब्बियों के निर्माण का ठेका फ्रांस की मेसर्स नेवल ग्रुप को दिया गया है। पहली स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस कलवारी को 14 दिसंबर 2017 को भारतीय नौसेना में शमिल किया गया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था। दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी जनवरी 2017 में लांच की गई थी।
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूपमें शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘करंज’ से हमारी सैन्यशक्ति में बढ़ोतरी होगी और हम आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेंगे। समारोह के दौरान पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी वाईस एडमिरल गिरीश लूथरा, युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण नियंत्रक वाईस एडमिरल डीएम देशपांडे, डीजीए फ्रांस के एशिया प्रशांत प्रमुख रियल एडमिरल गुईलेम दी गेरीडेल और रक्षा मंत्रालय, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशिष्टजन भी उपस्थित थे।