स्वतंत्र आवाज़
word map

श्रेयश बैंक अधिकारियों के हत्यारे गिरफ्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 04 March 2013 04:43:56 AM

आगरा। श्रेयश ग्रामीण बैंक के कैशियर व सहायक प्रबंधक की हत्या की घटना का अनावरण करने का दावा करते हुए आगरा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम के अनुसार आगरा के सैंया थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को श्रेयश ग्रामीण बैंक तेहरा में 4 बदमाश घुसे और सहायक प्रबंधक व कैशियर पर तमंचा तानते हुए इन दोनों अधिकारियों को कैश रूम में ले जाने लगे। विरोध करने पर बदमाश सहायक प्रबंधक संतोष कुमार पाठक व कैशियर अशोक कुमार को गोली मारकर भाग गए। उपचार के दौरान कैशियर व सहायक प्रबंधक की मृत्यु हो गई गई। घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक श्रेयस ग्रामीण बैंक की ओर से थाना सैंया पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। दो मार्च को सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना में संलिप्त राजेंद्र शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ पर बताया कि उसके अन्य साथी राजस्थान सीमा पर डूंडीपुरा गांव के आस-पास ठहरे हुए हैं। वहां जाकर पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग खोल दी। एक मोटर साइकिल पर सवार होकर भागते हुए तीनों नरेंद्र सिंह तोमर, रवींद्र उर्फ राधे उर्फ बैगन और मनोज कुमार को बरकुली भट्टा तिराहा थाना सैंया क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, 6 कारतूस, 2 खोखा कारतूस व लूट का मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ पर प्रकाश में आया कि नरेंद्र सिंह तोमर ने थाना निबोहरा से मोटर साइकिल चोरी के अभियोग में जेल से छूटकर आने पर आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए राजेंद्र शर्मा से पैसे का जुगाड़ कराने की बात की। इस पर राजेंद्र शर्मा व नरेंद्र, घटना से 8-10 दिन पूर्व श्रेयश ग्रामीण बैंक के आसपास व अंदर जाकर स्थिति का जायजा लेने गए, दिनांक 25 फरवरी को पुनः नरेंद्र सिंह तोमर, रवींद्र उर्फ राधे, अजय उर्फ अजनेस ने पल्सर मोटर साइकिल से आकर बैंक में रैकी की तथा वापस जाते समय थाना सैंया क्षेत्रांतर्गत वीरई नहर के पास एक व्यक्ति को तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल लूट लिया। योजनाबद्ध तरीके से 26 फरवरी को उन्होंने श्रेयश ग्रामीण बैंक तेहरा पर आकर इस घटना को अंजाम दिया जिसमें दो बैंक अधिकारियों की जान चली गई।
गिरफ्तार तीनों नरेंद्र सिंह तोमर बाजपुरा, रवींद्र उर्फ राधे उर्फ बैगन बड़ापुरा, मनोज कुमार बड़ापुरा और राजेंद्र शर्मा करकौली थाना मंसूखपुरा जनपद आगरा के निवासी हैं। पुलिस महानिरीक्षक, आगरा जोन ने इस पुलिस टीम को 15 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]