स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 22 May 2018 03:19:26 PM
लखनऊ। आतंकवाद विरोधी दिवस पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पुलिस मुख्यालय लखनऊ में नियुक्त पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को आतंकवाद और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। पुलिस महानिदेशक की शपथ यह है-'हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे, हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं'।
आतंकवाद के खिलाफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यालय पर नियुक्त अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध चंद्रप्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना पीयूष आनंद, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के सहायक संजय सिंघल, पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एसके भगत, पुलिस उप महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशासन सुनील सक्सेना, पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ गोपेशनाथ खन्ना, पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत डी प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध यमुना प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, जनसम्पर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक राहुल श्रीवास्तव और पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे।