स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 23 May 2018 05:02:02 PM
लखनऊ। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस यानी बिट्सपिलानी के निदेशक और उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के साथ डीजीपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एक बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह और बिट्स पिलानी की टीम के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई। ओपी सिंह ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल एवं उसकी अन्य शाखाएं सभी आधुनिक उच्चीकृत वैज्ञानिक उपलब्धियों का प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वो इनके माध्यम से राज्य में न्याय एवं समानता के हित में न्यायिक प्रणाली का बेहतर कार्यांवयन कर रही हैं। गौरतलब है कि बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस संस्थान भारत के सबसे पुराने और अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है। बिट्स पिलानी के कैम्पस राजस्थान, गोवा, हैदराबाद और दुबई में भी हैं।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह और बिट्स पिलानी की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर साझेदारी के साथ कार्य करने पर सहमति जताई। दोनों पक्षों ने निवारक एवं भविष्यदर्शी पुलिसिंग, निर्णय लेने में सुदृढ़ीकरण करने हेतु व्यवस्था में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग, तार्किक, व्यावसायिक एवं प्रकार्यात्मक कार्य अध्ययन-साक्ष्य संग्रहण, परिवहन, हैंडलिंग के तरीके, चैन ऑफ कस्टडी, क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी सुनिश्चित, बिज़नेस प्रोसेस विद इंजीनियरिंग पर कार्रवाई, साइबर, फोरेंसिक एकास्टिक, फोरेंसिक इंजीनियरिंग, डीएनए परीक्षण, लाईडिटेक्शन, नारको एनालिसिस, सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक इंजीरियरिंग, आइडेटिंग डैमेज इन बिल्डिंग और ब्रिज जैसे नव्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण एवं संवेदनशील कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि भविष्य में आवश्यकताओं के दृष्टिगत अपराधिक न्यायप्रणाली की सर्वोच्चतम तकनीक का बेहतर प्रबंधन एवं प्रयोग किया जाना चाहिए, जिससे कि तकनीकी क्षेत्र में जो भी नए प्रयोग या अभिगम आदि हैं, उनका आमजन के बुनियादी अधिकारों के पक्ष में बेहतर प्रयोग किया जा सके।