स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 28 May 2018 12:55:04 PM
लखनऊ। भारतीय सेना की मध्य कमान सिग्नल रेजिमेंट से मध्य कमान के चीफ सिग्नल ऑफीसर मेजर जनरल राजीव नंदा ने काठगोदाम से जिम कार्बेट नेशनल पार्क के बीच दुर्गम एवं जोखिमभरे रास्तों से गुजरने वाले सेना के साइकिल अभियान दल को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान दल में दो सैन्याधिकारी, एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और सात सिग्नलमैन शामिल हैं, जो 5 जून 2018 तक लगभग 510 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
भारतीय सेना के साइकिल अभियान दल का उद्देश्य युवाओं के बीच जाकर उन्हें भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना और उन्हें सेना में शामिल होने के तरीकों, सेना की चुनौतियों एवं सैन्य तौर-तरीके के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। सेना के साइकिल अभियान दल की टीम इस दौरान रास्ते में आने वाले स्थानों पर भूतपूर्व सैनिकों, वीरनारियों एवं सैन्यविधवाओं से मिलेगी और उनके लिए भारत सरकार एवं भारतीय सेना की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे उन्हें जानकारी देगी। अभियान का समापन 6 जून 2018 को मध्य कमान सिग्नल रेजिमेंट में अभियान दल के स्वागत के साथ होगा।