स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 30 May 2018 11:10:49 AM
पुणे। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कोर्स का पुणे में 134वां दीक्षांत समारोह हुआ, जिसमें चीफ ऑफ इंट्रीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ टू द चेयरमैन, चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुए। दीक्षांत समारोह में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की ओर से 336 कैडेटों को डिग्रियां प्रदान की गईं। डिग्री प्राप्त करने वालों में 81 कैडेट विज्ञान के, 191 कैडेट कम्प्यूटर साइंस के और 64 कैडेट आर्ट्स के थे। दीक्षांत समारोह में मित्र देशों के 8 कैडेटों को भी डिग्रियां प्रदान की गईं।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट एयर मार्शल आईपी विपिन ने समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ का स्वागत किया। कमांडेंट आईपी विपिन के संबोधन के बाद एनडीए के प्रिंसिपल ने स्प्रिंग टर्म-2018 की अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जनरल सतीश दुआ ने पासआउट करने वाले कैडेटों को उनके उज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। उन्होंने भारत निर्माण में सशस्त्रबलों की भूमिका और महत्व को रेखांकित किया एवं भविष्य के सैन्य नेतृत्वकर्ताओं को पेशेवर तरीके से मूल्यों के साथ राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कोर्स के विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अकादमी कैडेट एडजुटेंट जीके रेड्डी ने जनरल के सुंदरजी द्वारा भेंट की गई सेना प्रमुख ट्रॉफी जीती। कम्प्यूटर साइंस में बीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सीएसएम एसएस बिष्ट ने एडमिरल सुरेश मेहता द्वारा भेंट की गई एडमिरल ट्रॉफी प्राप्त की। समाज विज्ञान विषय में प्रथम स्थान के लिए कैडेट पीएम किरण ने एयर चीफ मार्शल एनसी सूरी द्वारा भेंट की गई चीफ ऑफ द एयर स्टाफ ट्रॉफी जीती। गौरतलब है कि यहां से निकले कैडेट्स भविष्य में भारतीय सेना वायुसेना के कर्णधार कहलाएंगे। यह एक यादगार समारोह भी था, जिसे प्रतिभागियों ने विभिन्न रूपों में ग्रहण किया।