स्वतंत्र आवाज़
word map

थानों में ‌होगी अतिरिक्त निरीक्षकों की नियुक्ति

डीजीपी ने किया कानून व्यवस्था पर गहन विचार-विमर्श

लखनऊ सीतापुर बाराबंकी के निरीक्षकों से सीधा संवाद

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 June 2018 04:13:38 PM

direct dialogue with dgp inspectors

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर हुए प्रमोशन के पश्चात निरीक्षकों की उपलब्धता के दृष्टिगत उनकी समुचित उपयोगिता के मद्देनज़र जनपद के थानों पर अतिरिक्त निरीक्षक कानून-व्यवस्था एवं निरीक्षक अपराध के पद का सृजन करने के लिए जनपद लखनऊ, सीतापुर और बाराबंकी के निरीक्षकों से एक बैठक में सीधा संवाद किया। बैठक में महानगर के थानों पर अतिरिक्त निरीक्षक कानून-व्यवस्था एवं निरीक्षक अपराध तथा अन्य नगरों में उपलब्धता के अनुसार महत्वपूर्ण थानों पर एक अतिरिक्त निरीक्षक की नियुक्ति की उपयोगिता के सम्बंध में गहन विचार-विमर्श हुआ, जिसका अधिकारियों एवं निरीक्षकों ने भी समर्थन किया।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने महानगर के थानों पर अतिरिक्त निरीक्षक कानून-व्यवस्था एवं निरीक्षक अपराध की नियुक्ति के सम्बंध में अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पांडेय की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी लखनऊ, पुलिस अधीक्षक अपराध लखनऊ, क्षेत्राधिकारी हरदोई, प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा लखनऊ एवं प्रभारी निरीक्षक चिनहट लखनऊ सदस्य के रूपमें शामिल होंगे। यह कमेटी 15 दिन में अतिरिक्त निरीक्षकों की नियुक्ति की उपयोगिता और उनकी भूमिका पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक 1090 अंजू गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं आशुतोष पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक नीरा रावत, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी लखनऊ विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अपराध लखनऊ दिनेश सिंह, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम हरदोई, जनपद लखनऊ से प्रभारी निरीक्षक गुड़म्बा रामसूरत सोनकर, प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग डीके उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज आनंद कुमार शाही, निरीक्षक चिनहट राजकुमार सिंह, निरीक्षक कृष्णानगर अंजनी पांडेय, जनपद बाराबंकी से प्रभारी निरीक्षक देवा नरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जन्मेजय सचान, प्रभारी निरीक्षक कुर्सी सुधीर कुमार, प्रभारी निरीक्षक बड्डूपुर वीपी यादव और जनपद सीतापुर से प्रभारी निरीक्षक बिसवॉ संजय पांडेय, प्रभारी निरीक्षक महोली डीपी शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद ज्ञानेंद्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह आदि शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]