स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 10 June 2018 05:39:51 PM
हरदोई। सामाजिक संगठन सूर्या फाउंडेशन 15 जून से 21 जून तक जनपद के गावों के स्कूलों में योगा सप्ताह मनाएगा, ये कक्षा आठ तक के वह स्कूल हैं, जहां सूर्या फाउंडेशन अपने योगा कार्यक्रम चलाता आ रहा है। सूर्या फाउंडेशन ने इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में आज सण्डीला के पास आदर्श गांव रानीखेड़ा में योग बैठक आयोजित की, जिसके अंतर्गत आस-पास के गांवों में योगा बाइक रैली भी निकाली गई। सूर्या फाउंडेशन ग्राम विकास के लिए निरंतर निःस्वार्थ भावयुक्त संगठन है, जिसके कार्यकर्ता सतत रूपसे ग्राम सेवा में लगे हैं।
सूर्या फाउंडेशन के अवध क्षेत्र के प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि फाउंडेशन की बैठक में 30 गांव के योग शिक्षकों को बुलाया गया था, जिसका उद्देश्य था कि योग का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में काशीपुर के प्रधान विजिट सिंह, संत स्वरूप प्रपुनाचार्य महाराज, सूर्या फाउंडेशन के शिक्षक संजय, सत्यम, शिवशरण, अभिषेक सेवाभावी मुन्नाजी और अशोक कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित थे।