स्वतंत्र आवाज़
word map

सूर्या फाउंडेशन ने गावों में मनाया योग दिवस

बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और नागरिक योगा में शामिल

योग अभ्यास का गांवों और कस्बों तक विस्तार हुआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 June 2018 04:56:01 PM

surya foundation, international yoga day

हरदोई। सामाजिक संगठन सूर्या फाउंडेशन ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के गावों के स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, जिसमें कक्षा पांच से आठ तक के स्कूलों के बच्चे और नागरिक भी योगा कार्यक्रम में शामिल हुए। सूर्या फाउंडेशन के अवध क्षेत्र में गांव-गांव में 83 स्थानों पर 15 जून से आज 21 जून तक लगातार योग का कार्यक्रम हुआ, जिसमें योग सिखाया गया और लोगों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए समय-समय पर योगा रैली भी निकाली गई।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप दिया गया। योगा करने और योगा कार्यक्रम का समापन देखने के लिए गांवों के लोग प्रातः अपने घरों से निकले। हरदोई, संडीला के पास के आदर्श गांव रानीखेड़ा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ में सरोजनीनगर, बेंती में सूर्या फाउंडेशन ने योगा दिवस मनाया। सूर्या फाउंडेशन का उद्देश्य करो योग रहो निरोग है और इसके लिए सूर्या फाउंडेशन लोगों को जागरुक कर रहा है। योग के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत आस-पास के गांवों में योगा बाइक रैली भी निकाली गई। सूर्या फाउंडेशन के अवध क्षेत्र के प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि योगा कार्यक्रमों में सभी 83 स्थानों पर सूर्या फाउंडेशन के योग शिक्षक उपस्थित थे। सूर्या फाउंडेशन के शिक्षक संजय, सत्यम, शिवशरण, अभिषेक सेवाभावी मुन्नाजी, अशोक आदि का इसमें उल्लेखनीय सहयोग रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]