स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 12 July 2018 06:17:27 PM
नई दिल्ली। भारतीय सेना और भारतीय स्टेट बैंक के बीच रक्षा वेतन पैकेज पर एक समझौता हुआ। दिल्ली में आज समझौता हस्ताक्षर समारोह में एमपी एंड पीएस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी और कॉरपोरेट सेंटर स्टेट बैंक भवन मुंबई के सीजीएम रंजन कुमार मिश्रा की उपस्थिति में एसबीआई और सेना के शीर्ष अधिकारियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एसबीआई और भारतीय सेना के बीच पहले समझौता ज्ञापन पर 2011 में हस्ताक्षर किए गए थे और इसका नवीकरण 23 फरवरी 2015 को किया गया था।
रक्षा वेतन पैकेज के तहत संशोधित समझौता ज्ञापन सेवारत सैनिकों, पेंशनभोगियों और परिवारों की आवश्यकताओं के अनुरूप है। संशोधित समझौता ज्ञापन में अनेक अतिरिक्त सुविधाएं शामिल की गई हैं, जिनमें निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु कवर, निःशुल्क स्थायी दिव्यांगता कवर, शहीद होने वाले सैनिक और परिवार को अन्य दुर्घटना लाभ शामिल हैं। इस समझौता ज्ञापन से बड़ी संख्या में सेवारत और सेवानिवृत रक्षाकर्मियों को लाभ होगा, जिनके खाते भारतीय स्टेट बैंक में है। यह समझौता ज्ञापन 3 जनवरी 2019 तक वैध है और समीक्षा के बाद इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है।