स्वतंत्र आवाज़
word map

कस्तूरबा स्कूल में बालिकाओं को यूनीफॉर्म

जिलाधिकारी ने स्कूल संचालन पर कड़े तेवर दिखाए

गोंडा के विकासखंड झंझरी में यूनीफार्म वितरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 1 August 2018 12:12:11 PM

dm prabhanshu shrivastav distributed school uniform to girls in kasturba gandhi girls' school

गोंडा। जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने विकासखंड झंझरी में डॉयट परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं को स्कूल यूनीफार्म का वितरण किया। यूनीफार्म वितरण समारोहपूर्वक हुआ। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती की वंदना की और जिलाधिकारी के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने इसके बाद बालिकाओं को निःशुल्क ड्रेस वितरित की। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। ड्रेस वितरण के बाद जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण कर बालिकाओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा बालिकाओं से सवाल भी पूछे।
जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरके वर्मा को निर्देश दिए कि जिले में जितने भी एबीआरसी और एनपीआरसी हैं, उन्हें स्पष्ट आदेश जारी कर दें कि वे सभी प्रतिदिन पांच-पांच विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और वहां पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी एबीआरसी या एनपीआरसी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी न कर पाए उन सभी का वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने एडी बेसिक मृदुला आनंद को निर्देश दिए कि वे स्वयं इसकी मॉनीटरिंग करें तथा विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत तथा समय से सुनिश्चित कराएं। ड्रेस वितरण और पौधरोपण कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी आरसी चौबे, कस्तूरबा की जिला समन्वयक रजनी श्रीवास्तव, वार्डेन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एबीआरसी इरफान मोईन ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]