स्वतंत्र आवाज़
word map

देश में निर्यात से कारोबार सुगम बनाने के प्रयास

वाणिज्‍य मंत्री सुरेश प्रभु ने लांच किया निर्यात मित्र मोबाइल ऐप

'डिज़िटल प्रौद्योगिकी की व्‍यापार और कारोबार में बड़ी भूमिका'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 9 August 2018 04:37:05 PM

suresh prabhu launched export mitr mobile app

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने निर्यात मित्र मोबाइल ऐप लांच किया है, जिसे भारतीय निर्यातक महासंघ ने विकसित किया है। सुरेश प्रभु ने इस अवसर पर कहा कि डिज़िटल प्रौद्योगिकी व्‍यापार और कारोबार में बड़ी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि निर्यात मित्र मोबाइल ऐप डिज़िटल इंडिया की अवधारणा को मूर्तरूप देने की दिशा में एक अहम प्रयास है। उन्‍होंने कहा कि निर्यात के मोर्चें पर अच्‍छे संकेत मिल रहे हैं, इसमें 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कारोबार को सुगम बनाने की कोशिश कर रही है।
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उद्योग जगत से निर्यात मित्र मोबाइल ऐप का भरपूर इस्‍तेमाल करने का अनुरोध किया। सुरेश प्रभु ने कहा कि यह ऐप एंड्रॉयड और आईओसी प्‍लेटफॉर्म वाले सभी मोबाइल फोन पर उपलब्‍ध है, इसके जरिए अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार से संबंधित सभी नियमों और व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐप में आयात-निर्यात से जुड़ी नीतियां, जीएसटी की दरें, निर्यात के लिए मिलने वाली रियायतें, शुल्‍क और बाज़ारों तक पहुंचने के लिए आवश्‍यक बातें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसमें 87 देशों का डाटा शामिल किया गया है और इसकी सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें टैरिफ से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्‍ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]