स्वतंत्र आवाज़
word map

पुस्तकें ज्ञान की एक विशेष धारा-डॉ महेश शर्मा

संस्‍कृति राज्यमंत्री ने जारी कीं आईजीएनसीए की पुस्‍तकें

संस्कृति मंत्रालय में ऐसे प्रयासों को प्रेरणा व प्रोत्साहन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 10 August 2018 02:39:56 PM

dr. mahesh sharma addressing the book release function

नई दिल्ली। केंद्रीय संस्‍कृति राज्‍यमंत्री डॉ महेश शर्मा ने आईजीएनसीए दिल्‍ली में डॉ गुलाब कोठारी की ‘ज्‍वैलरी’, डॉ सच्चिदानंद जोशी की ‘घाट्स ऑफ बनारस’ और डॉ गौतम चटर्जी की ‘अनटोल्‍ड स्‍टोरी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग’ पुस्‍तकें जारी कीं। इस अवसर पर डॉ महेश शर्मा ने आईजीएनसीए को इन पुस्‍तकों को जारी करने के प्रयासों के लिए बधाई दी। डॉ गुलाब कोठारी की पुस्‍तक ‘ज्‍वैलरी’ पर डॉ महेश शर्मा ने कहा कि सोना, चांदी, हीरा, मोती इत्‍यादि के गहने बनाने का काम एक पारंपरिक पेशा है, लेकिन वर्तमान में ज्ञान की एक विशेष धारा के रूपमें इसका अध्‍ययन किया जाता है।
केंद्रीय संस्‍कृति राज्‍यमंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि यह पुस्‍तक हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है। डॉ गौतम चटर्जी की ‘अनटोल्‍ड स्‍टोरी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग’ के बारे में उन्होंने कहा कि यह पुस्‍तक भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान परोक्ष रूपसे होने वाली गतिविधियों के बारे में है और डॉ सच्चिदानंद जोशी की ‘घाट्स ऑफ बनारस’ बनारस के घाटों पर उपलब्‍ध प्रलेखों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें नई पीढ़ी को विविध जानकारियों से भरा कंटेंट उपलब्‍ध कराती हैं। दुनिया के लोग जो भारत आते हैं या आना चाहते हैं, उनके लिए ये किताबें बहुत उपयोगी हैं। उनका कहना था कि उनका संस्कृति मंत्रालय ऐसे प्रयासों को सदैव प्रेरित और प्रोत्साहित करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]