स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना का पहाड़ों पर स्वच्छता अभियान

पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जागरुक करने का लक्ष्य

पश्चिमी वायुकमान से कार सह बाइक रैली रवाना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 11 August 2018 03:58:43 PM

car bike rally rides off western air command

नई दिल्ली। भारतीय सेना में वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी एयर मार्शल एनजेएस ढिल्लन ने पश्चिमी वायुकमान मुख्यालय दिल्ली से एक कार सह बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नई दिल्ली से मनाली-लेह होते हुए थ्वाइज जाएगी। इस रैली का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देना है। रैली का लक्ष्य पहाड़ों पर स्वच्छता बनाए रखने और इन्हें कचरामुक्त क्षेत्र बनाने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों में जागरुकता फैलाना है। कार सह बाइक रैली टीम में 12 वायुसेनाकर्मी हैं और इसका नेतृत्व पश्चिमी वायुकमान मुख्यालय के वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी प्रशासन एयर वाइस मार्शल एके सिंह कर रहे हैं।
वायुसेना की कार सह बाइक रैली टीम अगले 15 दिन के दौरान अंबाला, मनाली, जिस्पा, पैंग, पैंगियोंग शो, थ्वाइज होते हुए बेस कैंप पहुंचेगी। रैली की समाप्ति 24 अगस्त 2018 को दिल्ली में होगी। यात्रा के दौरान टीम के सदस्य स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बातचीत करेंगे एवं स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण को संरक्षित रखने की आवश्यकता को रेखांकित करेंगे। यात्रा के दौरान वायुसेनाकर्मी स्वच्छता से संबंधित प्रचार पर्चियां वितरित करेंगे, बैनर लगाएंगे और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर डस्टबिन रखेंगे। इस टीम ने कुछ स्थानों पर कचरा संग्रह की योजना भी बनाई है। यह लेह और थ्वाइज नगरों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]