स्वतंत्र आवाज़
word map

'बच्चों को मां मातृभूमि व मातृभाषा के बारे में बताएं'

'शिक्षक बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की जिम्मेदारी उठाएं'

उपराष्ट्रपति से मिले जीडी गोयनका प्री-स्कूल के बच्चे व शिक्षक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 14 August 2018 03:38:55 PM

venkaiah naidu with the children from gd goenka la'petite preschool

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाया जाना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने यह बात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज उनसे मिलने आए जीडी गोयनका प्री-स्कूल के बच्चों और शिक्षकों से बातचीत करते हुए कही। वेंकैया नायडू ने कहा कि बच्चे के लिए माता उसकी पहली गुरू होती है और उन्हें मां, मातृभूमि और मातृभाषा के बारे में सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उन्हें अपनी परंपराओं और सम्पन्न सांस्कृतिक विरासत के बारे में शिक्षित करना चाहिए।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि बच्चों की शिक्षा की शुरूआत उनकी मातृभाषा में अच्छे आधार से होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने शिक्षकों को सलाह दी की वे बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की जिम्मेदारी उठाएं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि गुरू बच्चों को शिक्षित करते हुए देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण है, परंतु गूगल गुरू का स्थान नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में शिक्षा और अपने प्रेरणाप्रद विचारों से गुरू ही अंधकार को हटाकर प्रकाश देने वाला होता है और गुरू की कृपा के अभाव में कुछ भी संभव नहीं है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]