स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 17 August 2018 02:36:29 PM
नई दिल्ली। भारतीय सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियर कोर ने अपनी प्लैटिनम जुबली के अवसर पर साइकिल अभियान की शुरूआत की है, जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस पर एमईसीईएमई सिकंदराबाद से दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दल 120 दिन में 25000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सभी राज्यों से गुजरेगा। यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, पहले चरण में यह दल सिकंदराबाद से लेह और लेह से कन्याकुमारी तक जाएगा।
एमईसीईएमई साइकिल अभियान दल दूसरे चरण में कन्याकुमारी से तेजु और फिर तेजु से कोटेश्वर जाएगा और तीसरे चरण में यह दल कोटेश्वर से दिल्ली आएगा और इस तरह स्वर्णिम चतुर्भुज का दौरा पूरा होगा। एमईसीईएमई साइकिल अभियान दल की देश में सबसे लम्बी दूरी की साइक्लिंग और सबसे तेजी से स्वर्ण चतुर्भुज मार्ग पर साइक्लिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश है, इसके साथ ही यह वह सबसे तेज नॉर्थ-साउथ साइक्लिंग और ईस्ट-वेस्ट साइक्लिंग के लिए भी लिम्बा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने का प्रयास करेगा।