स्वतंत्र आवाज़
word map

अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन, विजेता पुरस्कृत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 08 March 2013 04:33:18 AM

akhil bharatiya art exhibition

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरूवार को राज्य ललित कला अकादमी की 13वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी 2012-13 का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से कलाकारों ने जो अभिव्यक्त किया है, उससे हम सभी को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चयनित दस युवा कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। सभी कलाकारों में से प्रत्येक को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपए, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं बुके भेंट किए गए। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
पुरस्कार विजेता कलाकारों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग अत्यंत आवश्यक है। राज्य सरकार इस बात का प्रयास कर रही है कि नौजवानों को सही समय पर रोज़गार मिले, ताकि उन्हें अपनी रचनात्मक ऊर्जा की सही अभिव्यक्ति का मौका हासिल हो। सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है, क्योंकि विकास के मामले में यदि गांवों और शहरों में ज्यादा अंतर होगा, तो दोनों के बीच दूरियां बढ़ती चली जाएंगी, अतः गांवों के चतुर्मुखी विकास की जिम्मेदारी हम सबकी है। गांवों से अभावों को दूर करने की बात भी उन्होंने कही। मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेशों से आए कलाकारों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य ललित कला अकादमी अपने सक्रिय प्रयासों से लगातार कला को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है, इस प्रयास में जो भी सहयोग आवश्यक होगा प्रदेश सरकार अवश्य देगी।
कार्यक्रम के दौरान गगन गंभीर (जालंधर), अभिजीत कुमार पाठक (नई दिल्ली), पंकज कुमार यादव (इलाहाबाद), सुनील कुमार (वाराणसी), जितेंद्र सैनी (जयपुर), अभिजीत सिंह (बड़ौदा), मनोज सिंह (लखनऊ), नंद किशोर बराड़ (लखनऊ), किरन कुमारी (लखनऊ) कुमारी सोनल वार्ष्णेय (आगरा) को सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में दिल्ली, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गोवा, जम्मू एवं कश्मीर, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पंजाब आदि के कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं।
मुख्यमंत्री का स्वागत शाल तथा बुके भेंट कर किया गया। महिला कल्याण एवं संस्कृति राज्यमंत्री अरुण कुमारी कोरी को भी शाल एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]