स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 24 August 2018 04:16:37 PM
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पश्चिमी एयर कमांड मुख्यालय दिल्ली में एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल सी हरि कुमार ने 10 से 23 अगस्त तक दिल्ली से थोइसे तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित कार एवं बाइक रैली पर गए वायुसैनिकों का लौटकर आने पर भव्य स्वागत किया। एयर मार्शल हरि कुमार ने इस अवसर पर कहा कि मुझे अत्यधिक प्रसन्नता है कि टीम अपने उद्देश्यों को हासिल करने में सफल रही और सुरक्षित वापस लौट आई। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना का सतत प्रयास रहता है कि सभी में साहस का जज्बा बढ़ाया जाए और सरकार की पहल को प्राथमिक स्तर से ही आत्मसात किया जाए।
गौरतलब है कि पश्चिमी एयर कमांड दिल्ली के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी एयर मार्शल एनजेएस ढिल्लो ने 10 अगस्त को कार एवं बाइक रैली को रवाना किया था। रैली का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रेष्ठ अभियान ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के बारे में पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के बीच जागरुकता का प्रचार-प्रसार कर उन्हें इस अभियान से जोड़ना और इसकी सफलता में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उनको प्रोत्साहित करना था। कार एवं बाइक रैली में 12 हवाई योद्धाओं की टीम का नेतृत्व पश्चिमी एयर कमांड के वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी प्रशासन एयर वाइस मार्शल एके सिंह ने किया। टीम ने 15 दिन के दौरान दिल्ली से थोइसे तक की यात्रा की और यात्रा के दौरान लगभग 3200 किलोमीटर की दूरी तय करके 23 अगस्त को दिल्ली पहुंची।
भारतीय वायुसेना की कार एवं बाइक रैली अपने गंतव्य स्थल थोइसे जाते हुए अंबाला, मनाली, जिस्पा, लेह से होकर गुजरी और वापसी दिल्ली के लिए दराश, कारगिल, श्रीनगर, उधमपुर एवं अंबाला होती हुई लौटी। मनाली-लेह अक्षांश पर अप्रत्याशित वर्षा और मौसम की कठोर परिस्थितियों के कारण टीम को मार्ग में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, परंतु उनके जज्बे में कोई रूकावट नहीं आई। अपनी यात्रा के दौरान टीम ने स्वच्छता के महत्व के प्रति जनसाधारण को जागरुक बनाने के उद्देश्य से कुल्लू, मनाली, लेह, थोइसे, खरदुंगला और रोहतांग में स्वच्छता पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों से बातचीत की, वहां डस्टबिन, पेम्फलेट्स वितरित किए एवं मुख्य पर्यटक स्थलों पर बैनर भी लगाए। दल प्रमुख एयर वाइस मार्शल एके सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर हमने पर्यटकों को स्वच्छ भारत का संदेश ग्रहण करने की शपथ भी दिलाई।