स्वतंत्र आवाज़
word map

'समर्पण और करूणाभाव से करें सैन्‍य सेवा'

कमांडेंट जनरल ने दीं नर्सिंग अधिकारियों को प्रेरणाएं

कॉलेज ऑफ नर्सिंग में हुआ भव्य कमीशन समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 25 August 2018 03:13:29 PM

college of nursing, grand commissions ceremony

नई दिल्ली। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग के पहले बैच की छात्राओं का भव्य कमीशन समारोह हुआ। आर्मी हॉस्पिटल दिल्‍ली कैंट के कमांडेंट जनरल यूके शर्मा ने इस अवसर पर नई कमीशन की गई नर्सिंग अधिकारियों से सैन्‍य नर्सिंग सेवाओं के मूल्‍यों का पालन करने और सक्षमता तथा साहस के साथ देश की सेवा करने का आग्रह किया। उन्‍होंने लेफ्टिनेंट के रूपमें कमीशन की गई अधिकारियों से कहा कि वे चिकित्‍सा और नर्सिंग के क्षेत्र में नवीनतम विकासों से अवगत रहें और बीमार सैनिकों की सेवा समर्पण और करूणाभाव से करें। कमांडेंट जनरल यूके शर्मा ने नर्सिंग अधिकारियों और उनके माता-पिता को बधाई दी। एडिशनल डीजी एमएनएस मेजर जनरल अन्‍नकुट्टी बाबू ने भी नर्सिंग अधिकारियों को प्रेरित किया।
आर्मी हॉस्पिटल की प्रमुख मेटर्न मेजर जनरल काजल चक्रवर्ती ने अतिथियों का स्‍वागत किया और कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रचार्या कर्नल अरनीता देवरानी ने बैच रिपोर्ट पेश की। समारोह में 30 नर्सिंग छात्राओं को सैन्‍य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के रूपमें कमीशंड किया गया और विभिन्‍न सशस्‍त्र सेना अस्‍पतालों में उनका पदस्‍थापन किया गया। बैच में प्रथम और द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त करने पर लेफ्टिनेंट अरुणिमा जीपी और लेफ्टिनेंट डिक्‍सीना ओए को कमांडेंट रजत पदक प्रदान किए गए। बेस्‍ट ऑल राउंड स्‍टूडेंट ट्रॉफी लेफ्टिनेंट अरुणिमा जीपी को प्रदान की गई और लेफ्टिनेंट लता कुमारी को सर्वश्रेष्‍ठ क्लिनिकल नर्स घोषित किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]