स्वतंत्र आवाज़
word map

शहीद जवानों के बच्चों को छात्रवृत्ति चेक प्रदान

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की एसडीएफ फाउंडेशन की सराहना

सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन है इस योजना का प्रायोजक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 28 August 2018 02:46:17 PM

children of martyred soldiers scholarship checks

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में 19 स्‍कूली बच्‍चों को छात्रवृत्ति चेक प्रदान किए। इन बच्‍चों के पिता केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल और असम राइफल्‍स के सैन्‍यकर्मी थे, जिन्‍होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहूति दे दी है। इस वर्ष 265 बच्‍चों को डिज़िटल रूपसे धन का हस्‍तांतरण किया गया। इस योजना का प्रायोजक सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन यानी एसडीएफ है। एसडीएफ वीर सैनिकों को सम्‍मानि‍त करने और उनके बच्‍चों के भविष्‍य को सुरक्षित बनाने में योगदान देता है। फाउंडेशन न सिर्फ छात्रवृत्ति प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को मार्गदर्शन और परामर्श भी उपलब्‍ध कराता है।
शहीद सीएपीएफ कर्मियों के बच्‍चों को मदद देने की यह योजना एसटीएफ ने 2016 में शुरू की थी। कक्षा-I से 4 तक के बच्‍चों को 6,000 रुपये, कक्षा 5 से 7 तक के बच्‍चों को 9,000 रुपये और कक्षा 8 से 12 तक के बच्‍चों को 12,000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति राशि के रूपमें प्रदान किए जाते है। फाउंडेशन की दो योजनाएं हैं-विद्या रक्षक और विद्या धन। विद्या रक्षक योजना के तहत छात्रों को 12वीं कक्षा तक वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई जाती है। विद्या धन योजना के तहत उच्‍च शिक्षा के लिए सहायता दी जाती है। फाउंडेशन ने अबतक 1,500 बच्‍चों की मदद की है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर इस उत्तरदायित्‍व को निभाने के लिए सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्‍टी एसडी शिबूलाल की सराहना की।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फाउंडेशन, शहीद सीएपीएफ कर्मियों के बच्‍चों को सहायता प्रदान करने का नेक कार्य कर रहा है, ऐसे कार्यों से सामाजिक जिम्‍मेदारी का भी निर्वहन होता है। गृहमंत्री ने बच्‍चों के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य और सफलता की कामना की। उन्‍होंने कहा कि यह कार्य सीएपीएफ कर्मियों को सम्‍मान देता है, जिन्‍होंने राष्‍ट्र की सुरक्षा और प्रतिष्‍ठा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। गृह मंत्रालय और सीएपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी, एसडीएफ की पैट्रन कुमारी शिबूलाल और सीएपीएफ कर्मियों के परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]