स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 08 March 2013 04:51:48 AM
ओडीसा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने निर्माण-संचालन-हस्तांतरण (बीओटी) (टोल) की वितरण प्रणाली के अंतर्गत डिजाइन, निर्माण, वित्त संचालन तथा स्थानांतरण (डीबीएफओटी) के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के तीसरे चरण के तहत ओडीसा में राष्ट्रीय राजमार्ग-200 के भूवन-दुबरी-चांदिखोल खंड को 4 लेन की सड़क के रूप में विकसित करने को मंजूरी दे दी है। इस खंड की कुल लंबाई 62.185 किलोमीटर होगी।
इस परियोजना की कुल लागत 732.22 करोड़ रुपए होगी, जिसमें की भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास तथा निर्माणपूर्व गतिविधियों के लिए 80.22 करोड़ रुपए शामिल हैं। परियोजना का मुख्य उद्देश्य ओडीसा राज्य में बुनियादी सुविधाओं के सुधार में तेजी लाना और भूबन-दरबारी-चांदिकहोल के बीच यातायात, विशेषकर भारी यातायात की आवाजाही में लगने वाले समय तथा यात्रा खर्च को कम करना है। परियोजना कार्य से स्थानीय मजदूरों के लिए रोज़गार की संभावनाओं में वृद्धि होगी। परियोजना के तहत ओडीसा के ढेनकनाल और जाजपुर जिले शामिल हैं।