स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 08 March 2013 04:54:25 AM
बर्लिन। भारत के केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने कहा है कि भारत आने वाले विदेशियों के दो महीने के भीतर दोबारा प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाने के सरकार के हालिया निर्णय से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। बर्लिन में इंटरनेशनल टूरिज्म बॉर्स में टूर संचालकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लिए जर्मनी बेहद महत्वपूर्ण पर्यटन बाजारों में से एक है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जर्मनी से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हई है। वर्ष 2009 में यह संख्या 1,91,616 थी, जो 2010 में बढ़कर 2,27,720 और 2011 में 2,40,235 हो गई, अधिकांश जर्मन पर्यटक शीतकाल में भारत दौरे पर आते हैं और दक्षिण भारत, राजस्थान, गोवा तथा हिमालय के इलाके उनके लिए लोकप्रिय स्थलों के रुप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, योग और देखभाल के बारे में जागरुकता बढ़ने से जर्मनी में भारत के बारे में काफी रुचि बढ़ी है।
पर्यटन मंत्री फिलहाल जर्मनी की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे पर्यटन और यात्रा संचालकों, यात्रा लेखकों और संबद्ध पक्षों के साथ कई बैठकें करेंगे। आईटीबी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय यात्रा संबंधित आयोजनों में शामिल है, जो विश्व भर के पर्यटन उद्योग से संबंधित लोगों से मेल-मुलाकात का प्रभावी मंच उपलब्ध कराता है।