स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 3 September 2018 05:57:45 PM
देहरादून। सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जयंती पर गेम विला देहरादून में मनोरमा स्मृति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के लिए उनके अनुकरणीय योगदान को याद किया गया और सराहना की गई। इस अवसर पर काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल और मनोरमा डोबरियाल शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से कला, संस्कृति और विरासत से जुड़ी कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री अवधेश कौशल थे, जिन्होंने कामरेड बच्चीराम कंस्वाल, डॉ अतुल शर्मा, इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी, रवींद्र जुगरान, ट्रेड यूनियन नेता जगमोहन मेहंदीरत्ता, वीरेंद्र रावत अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल कोच, पुरुषोत्तम भटट्, नंदलाल भारती, जयदीप सकलानी, अनुराधा तिवारी, अंकित पंवार, राहुल अगस्त मुनि, नीरज कुमार, मंजिदा चमोली, भावना कुमाऊनी को उनकी उत्कृष्ट विधाओं के लिए पुरस्कृत किया।
पद्मश्री अवधेश कौशल ने सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका उत्तराखंड की प्रथम महिला मेयर के रूपमें देहरादून और उत्तराखंड की विश्वपटल पर पहचान बनाने में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए उन्हें कई बार पुलिस के लाठी-डंडे खाते और जेल जाते देखा है। उन्होंने कहा कि मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने राज्यसभा में उत्तराखंड राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया है, उन्हें महिलाओं को संगठित करने और राज्य की समस्याओं के लिए संघर्ष के प्रतीक के रूपमें जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बेशक वो आज हमारे बीच में नहीं हैं पर उनके सपनों को पूरा करने का काम आज आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा कर रही हैं।
सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता जगमोहन मेहंदीरत्ता ने की। उन्होंने कहा कि आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा के संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। जयदीप सकलानी, प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूरी, सतीश धौलाखंडी, अखिलेश ने संयुक्त रूपसे लड़ना है भाई, ये तो लम्बी लड़ाई है, जनगीत और सोनिया आनंद ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश काला और संदीप उनियाल ने किया। कार्यक्रम में टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा से आए छात्र और युवाओं ने पर्वतीय व्यंजन बनाकर एवं परिधान पहनकर, मित्तल बदर्स ने गिटार बीट बाक्सिंग से साथ अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर कामरेड सुरेंद्र सजवाण, साधना शर्मा, राजेंद्र धवन, पूनम कंडारी, बीडी क्षेत्री, अनुराधा तिवारी, साधना तिवारी, डीपी सिंह, भावना वर्मा, कुलदीप डोबरियाल, पार्षद मीना बिष्ट, रेखा डींगरा, हरीश नागपाल, महेश कुलेथा, इंद्रेश बत्रा, मुहम्मद सैयद शोभी, खूशबू रतूड़ी, नरेंद्र थापा आदि मुख्य रूपसे उपस्थित थे।