स्वतंत्र आवाज़
word map

स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में दिखीं प्रतिभाएं!

झांसी के क्षेत्रीय माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता

क्षेत्रीय विधायक और एसडीएम ने प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 September 2018 05:37:23 PM

jhansi regional secondary schools, sports competition

झांसी। झांसी क्षेत्रीय माध्यमिक विद्यालय के बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का दमेले स्टेडियम मऊरानीपुर में आयोजन हुआ, जिसमें स्कूलों की प्रतिभाओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। माध्यमिक स्कूल स्तरीय इन खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सामने लाना है, जिसके अंतर्गत क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं में इस प्रतियोगिता के प्रति खास उत्साह देखा गया। उन्होंने अवसर मिलने पर दिखाया कि वे पढ़ने-लिखने, खेलकूद में किसी से कम नहीं हैं। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार बालक-बालिकाओं के पढ़ने के अतिरिक्त उनमें विशिष्ट प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें निखारने के अवसर प्रदान कर रही है, जिसका लाभ उठाकर ये प्रतिभाएं पुलिस जैसे संगठनों में भी अपना कैरियर बना रही हैं।
खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य और उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने आयोजन के शुरू में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने दर्शनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कई छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों के लिए खूब प्रशंसा अर्जित की। दोनों अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार दमेले ने की, जबकि संचालन रघुराई राम ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।
क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल रेवन, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मऊरानीपुर, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, संतमेरी इंटर कॉलेज, रघुनाथ दास बुंदेलखंड विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दीपक मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज उल्दन, गोरैया इंटर कॉलेज गेराहा, डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज भडरा के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 और 5000 मीटर की दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, हेयर थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद, तिरही कूंद, पोल वॉल्ट, रिले रेस बाधा दौड़ और छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]