स्वतंत्र आवाज़
word map

बहुजन समाज महिला सशक्तिकरण पर ध्यान दे!

धोखेबाज़ और स्वार्थी नेताओं से सतर्क रहे बहुजन समाज-लक्ष्य

श्यामविहार गोयला दिल्ली में लक्ष्य टीम का जागरुक कैडर कैंप

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 17 September 2018 02:38:51 PM

a huge awareness cadre camp of the lakshy team in delhi

नई दिल्ली। भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य की दिल्ली टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत दिल्ली के श्यामविहार गोयला में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया, जिसमें बहुजन समाज के लोगों ने बड़े जोर-शोर से हिस्सा लिया और लक्ष्य के सामाजिक कार्यक्रमों की जोरदार प्रशंसा की। हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र से आईं लक्ष्य कमांडर कविता जाटव और बाला ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुजन समाज अपनी महिलाओं को शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों में बराबरी का अवसर दे, ताकि वे भी औरों की तरह जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं को अवसर दिया गया है, तब उन्होंने अपनी क़ाबलियत का लोहा मनवाया है।
लक्ष्य कमांडरों ने महिलाओं की क़ाबलियत के कई उदाहरण देकर महिलाओं से अपील की कि वे बहुजन समाज में अपने अधिकारों के लिए सामाजिक आंदोलन में आगे आएं। उन्होंने कहा कि दलित समाज अपने महापुरुषों से प्रेरणा ले, जिन्होंने कदम-कदम पर दलित समुदाय को जागरुक किया है कि बालक-बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए भूखा भी सोना पड़े तो सोएं, लेकिन इस बात की भरसक कोशिश करें कि वे शिक्षा से वंचित न रहें, क्योंकि शिक्षा समाज की प्रगति और परिवार की समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने उदाहरण दिया कि महाराष्ट्र में सामाजिक आंदोलन के पूर्वज महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने बहुजन समाज को शिक्षित करने के लिए किस प्रकार अपना पूरा जीवन बहुजन समाज को समर्पित कर दिया, किस प्रकार परमपूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर ने समाज की शिक्षा और भलाई के लिए उपेक्षाओं का सामना किया।
लक्ष्य टीम के राष्ट्रीय प्रवक्ता केपी गौतम ने आंकड़ों के माध्यम से बहुजन समाज की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को स्वाभिमानी जीवन के लिए अपने सामाजिक संघर्ष को और अधिक मजबूत करना होगा। उन्होंने सामाजिक आंदोलन में युवाओं और महिलाओं की बढ़ती सहभागिता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुजन समाज की एकजुटता और उसके उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं। लक्ष्य कमांडर सतीश, महेंद्र सिंह और दौलतराम बौद्ध ने भी बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं पर जोर दिया और कहा कि बहुजन समाज का स्वाभिमान बाबासाहेब के बताए मार्ग से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि हमें अपने महापुरुषों के बहुजन समाज के प्रति योगदान और बलिदान के मूल्य को समझना होगा, अपने जीवन में हमेशा उनको याद रखना होगा, उनके बताए मार्ग से भटकना न‌हीं है। उन्होंने खेद प्रकट किया सरकार में बैठे नेता अपने स्वार्थ में बहुजन समाज के अधिकारों के लिए कोई आवाज़ नहीं उठाते हैं। उन्होंने कहा कि हममें ऐसे नेताओं का बहिष्कार करने की क्षमता होनी चाहिए, लक्ष्य हमेशा स्वार्थी लोगों का पर्दाफाश करता रहेगा।
लक्ष्य कमांडर जयपाल सिंह, मंगत राम और निर्मल सिंह ने नशा जैसी कुरीतियों और अंधविश्वास को बहुजन समाज के विकास की बहुत बड़ी बाधा बताया। उन्होंने बहुजन समाज से अपील की कि अगर समाज में शिक्षित और बौद्धिक विकास चाहिए तो वह जल्द से जल्द इन बीमारियों से छुटकारा पाए। कैडर कैंप के आयोजक लक्ष्य कमांडर सुमित अम्बेडकर, विनोद रंगा और संदीप ने इस आयोजन की सफलता के लिए बहुजन समाज के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने आह्वान किया कि सामाजिक आंदोलन को दिल्ली में और ज्यादा मजबूत किया जाए। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य सामाजिक क्षेत्र में बालिकाओं, महिलाओं और युवाओं को समाज के नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]