स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत को पसंदीदा पर्यटन गंतव्‍य बनाने के प्रयास

पीयूष गोयल ने किया प्रथम भारत पर्यटन मार्ट का उद्घाटन

'युवाओं के लिए पर्यटन क्षेत्र में रोज़गार के शानदार अवसर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 September 2018 04:15:16 PM

piyush goyal lighting the lamp at the inauguration of the india tourism mart

नई दिल्‍ली। केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्‍ली में प्रथम भारत पर्यटन मार्ट का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पर्यटन एवं आतिथ्य संघों के महासंघ की सहभागिता और राज्‍यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के सहयोग से किया था। पीयूष गोयल ने इस अवसर पर कहा कि जबतक बुनियादी ढांचागत सुविधाओं की स्‍थापना नहीं हो जाएगी, तबतक भारत एक अत्‍यंत पसंदीदा पर्यटन गंतव्‍य के तौरपर नहीं उभर सकता है। उन्होंने पर्यटन मंत्रालय के पांच वर्ष के भीतर 100 अरब अमेरिकी डॉलर की एफटीए यानी विदेशी पर्यटकों की आगमन राशि के महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर लेने की कामना की। कार्यक्रम में पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्‍फोंस और मोरक्‍को के पर्यटन मंत्री मोहम्‍मद साजिद भी उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार पर्यटन विकास की सुविधाओं को सुदृढ़ करने में जुटी हुई है, जिनमें चौबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना, विभिन्‍न प्रकार की नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्‍साहित करना और सुदूरवर्ती गंतव्‍यों को जोड़कर कनेक्टिविटी को बेहतर करना शामिल है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने में जो चीज सबसे ज्‍यादा कारगर साबित होगी वह है, सरकार का स्‍वच्‍छता अभियान, इससे भारत को सभी विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा देश बनाने में काफी मदद मिलेगी। पर्यटन क्षेत्र में आमदनी को कई गुना बढ़ाने की क्षमता का उल्‍लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन औपचारिक एवं अनौपचारिक क्षेत्रों में अनगिनत रोज़गार अवसर सृजित करता है और यह भारत की नियति बदल सकता है। रेलमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं के लिए पर्यटन क्षेत्र में उद्य‍मी, सेवा प्रदाता जैसे इत्‍यादि रोज़गार के शानदार अवसर हैं।
पर्यटन राज्यमंत्री ने घोषणा की कि अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट की तर्ज पर ही अब से हर साल आईटीएम का आयोजन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आईटीएम का आयोजन प्रत्‍येक वर्ष सितम्‍बर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भौगोलिक, सांस्‍कृतिक, पारंपरिक, स्‍थापत्‍य कला एवं धर्मों इत्‍यादि में विविधता की दृष्टि से भारत इतना विशाल है कि यहां आनेवाले पर्यटक को हर बार नया अनुभव होगा। केजे अल्‍फोंस ने कहा कि नई ई-वीजा व्‍यवस्‍था के बल पर भारत में आगमन और भी ज्‍यादा आसान हो गया है, ई-वीजा व्‍यवस्‍था अब 166 देशों के लिए खुली हुई है। भारत पर्यटन मार्ट में विश्‍वभर जैसे उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, पूर्वी एशिया, लैटिन अमेरिका, सीआईएस देशों से लगभग 225 मेजबान अंतर्राष्‍ट्रीय खरीदार एवं मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। मार्ट में लगभग 225 मंडप विक्रेताओं को उपलब्‍ध कराए गए थे, ताकि वे खरीदारों के साथ बातचीत कर सकें। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय में सचिव, मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी, फेथ के अध्‍यक्ष, सदस्‍य और देश-विदेश के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]