स्वतंत्र आवाज़
word map

आंगनवाड़ियों का समूह प्रधानमंत्री से मिला

प्रधानमंत्री ने आंगनवाड़ियों को प्रेरित व प्रशंसित किया

पोषण के लिए सतत रूपसे ध्‍यान दिया जाए-मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 20 September 2018 01:37:59 PM

narendra modi talking to anganwadi workers

नई दिल्ली। देशभर की 100 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक समूह मानदेय तथा अन्‍य प्रोत्‍साहनों में हाल की बढ़ोतरी के लिए धन्‍यवाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला और उन्हें बधाई एवं धन्यवाद दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बधाई को स्‍वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर खासतौर से प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि उनसे मुलाकात करने के लिए आंगनवाड़ियां देश के सभी हिस्‍सों से आई हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें संबोधित करते हुए शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास में पोषण के महत्‍व पर बल दिया और अपेक्षा की कि इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका अदा करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोषण माह का उल्‍लेख करते हुए कहा कि इस अभियान में जो गति आई है, उसमें कमी नहीं आनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि पोषण के लिए सतत रूपसे ध्‍यान दिए जाने एवं अच्‍छी आदतों के विकास की आवश्‍यकता होती है, जो आंगनवाड़ियां सुलभ करा सकती हैं। उन्‍होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्‍साहित किया कि लाभार्थियों को उपलब्‍ध कराई जा रही पोषाहारसहायता का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग किया जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्‍चे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बात ज्यादा ध्‍यानपूर्वक सुनेंगे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जागरुकता का सृजन करने में प्रमुख भूमिका है। उन्‍होंने बेहतर पोषाहार देखभाल एवं प्रयासों के एक प्रोत्‍साहन के रूपमें विभिन्‍न आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा को भी प्रोत्‍साहित किया। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी उपस्थित थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]