स्वतंत्र आवाज़
word map

देश में चौतरफा विकास हुआ है-नरेंद्र मोदी

दिल्ली में रखी कन्वेंशन एवं एक्सो सेंटर की आधारशिला

'भारत में अब सुगमतापूर्ण विश्वस्तरीय व्‍यापार-कारोबार'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 21 September 2018 03:24:40 PM

pm narendra modi, foundation stone of the india international convention and exo center,

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एवं एक्सो सेंटर की आधारशिला रखी और कहा कि यह सेंटर भारत की आर्थिक प्रगति, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी चेतना को दिखाएगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार के विज़न का अंग है, जो विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और कारोबारी सुगमता को महत्व देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं की श्रृंखला शुरू की है। उन्होंने इस संदर्भ में सबसे लंबी सुरंग, सबसे लंबी गैस पाइपलाइन, मोबाइल फोन बनाने वाली सबसे बड़ी इकाई और प्रत्येक परिवार में बिजली पहुंचाने जैसी परियोजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं नए भारत के कौशल, आकार और गति की मिसाल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व के अनेक देशों ने सम्मेलनों के आयोजन के लिए व्यापक क्षमता विकसित की है, लेकिन इस विषय पर काफी समय तक भारत में नहीं सोचा गया। उन्होंने कहा कि अब यह परिवर्तन हो रहा है, इस संदर्भ में उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के बारे में हाल में लिए गए निर्णय का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बैंकों के विलय के बारे में लगभग ढाई दशक पहले सोचा गया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार राष्ट्रहित में कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हटती। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन चार वर्ष में देश में चौतरफा विकास हुआ है और यह विकास सिर्फ इसलिए हुआ है कि राष्ट्रीय हित को सबसे ऊपर रखा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के हित में कठोर निर्णय लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि करीब-करीब 26 हजार करोड़ की लागत से होने वाला यह निर्माण इस देश के 80 करोड़ युवाओं के मनोभाव और ऊर्जा का एक सेंटर बनने वाला है, ये सिर्फ एक कन्वेंशन सेंटर, एक एक्सपो सेंटर ही नहीं है, बल्कि देश और दुनिया के व्‍यापार-कारोबार का एक जीता-जागता व्यावसायिक केंद्र होगा, एक प्रकार से दिल्‍ली के भीतर ही एक मिनी सिटी, एक ही कैंपस में कन्वेंशन हॉल, एक्सपो हॉल, मीटिंग हॉल, होटल, मार्केट, दफ्तर, मनोरंजन जैसी तमाम सुविधाएं एक ही स्‍थान पर विकसित होने वाली हैं। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। कारोबारी सुगमता की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इस प्रयास को जिलास्तर तक ले जाने पर काम कर रही है। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी, उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री सीआर चौधरी और सचिव डीआईपीपी रमेश अभिषेक भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]