स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारतीय संस्‍कृति में प्रतिभा व सेवा को प्रोत्‍साहन'

तिरुपति में महिला स‍शक्‍तिकरण व किसान विकास कार्यक्रम

उपराष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय सेवा समिति के कार्यक्रम में हुए शामिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 26 September 2018 01:27:07 PM

women's empowerment and farmer development program in tirupati

तिरुपति। उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में महिला स‍शक्‍तिकरण और किसान विकास की पहलों पर राष्‍ट्रीय सेवा समिति के कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि भारतीय संस्‍कृति प्रतिभा और सेवा को प्रोत्‍साहित करती है। उपराष्‍ट्रपति ने कल्‍याणकारी कार्यक्रमों और सरकार की विकास योजनाओं से महिलाओं एवं किसानों को जोड़ने तथा सौहार्द एवं राष्‍ट्रीय एकीकरण को प्रोत्‍साहित करने के लिए राष्‍ट्रीय सेवा समिति की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए समाज की सोच में परिवर्तन लाने की आवश्‍यकता है।
उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि कृषि हमारी मूल संस्‍कृति है, हमें इसे समर्थन देना है और किसानों के लिए कृषि को उपयोगी बनाना है। उन्‍होंने कहा कि मुर्गी पालन तथा डेयरी से किसानों को अतिरिक्‍त आय की प्राप्ति होगी और उन्‍हें इन गतिविधियों को अपनाने पर विचार करना चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ने तिरुपति को स्‍वच्‍छ और हरित बनाए रखने के लिए नगरपालिका अधिकारियों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि लोगों की भागीदारी से स्‍वच्‍छ भारत जैसे कार्यक्रम सफल होंगे। वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति के मस्तिष्‍क में सेवा भावना होनी चाहिए, साझेदारी और सेवा हमारे दर्शन का मूल है। इस अवसर पर आंध्रप्रदेश के उद्योग मंत्री एन अमरनाथ रेड्डी और गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]