स्वतंत्र आवाज़
word map

जनरल अभय कृष्‍णा मध्य कमान के सेनाध्यक्ष

लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी की जगह कार्यभार संभाला

'लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्‍णा की सैन्य सेवाएं सराहनीय हैं'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 1 October 2018 04:47:28 PM

abhay krishna takes over as general officer commanding-in-chief central command

लखनऊ। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्‍णा ने आज लखनऊ छावनी में सेना की मध्य कमान के सेनाध्यक्ष के रूपमें कार्यभार संभाला। लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्‍णा ने लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी की जगह ली है, जो 30 सितंबर 2018 को सेवानिवृत हो चुके हैं। इससे पहले जनरल अभय कृष्‍णा पूर्वी कमान के सेनाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने मध्य कमान के सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद युद्ध स्मारक स्मृतिका पर माल्यार्पण कर जांबाज़ शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद सम्मान गारद का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सूर्या कमान के सभी रैंकों के कर्मियों, वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्‍णा ने जून 1980 में राजपुताना राइफल्स में कमीशन प्राप्तकर भारत के सभी कमान क्षेत्रों में 38 वर्ष तक जिम्मेदारीपूर्ण व शानदार सेवाएं दी हैं और सैन्य कमान के हर स्तरपर कॉम्बैट में सक्रिय रूपसे अहम भूमिका निभाई है। अभय कृष्‍णा की सैन्य सेवाएं सराहनीय रही हैं, जिसमें उन्होंने पूर्वी कमान और उत्तरी कमान में जवाबी कार्रवाईयों एवं आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने लद्दाख एवं सिक्किम जैसे दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में सैनिकों की कमान संभाली और राजस्थान एवं पंजाब में मेकेनाइज़्ड ऑपरेशनों में सक्रिय रूपसे हिस्सा लिया है। जनरल अभय कृष्‍णा यूनाईटेड नेशन फोर्स बुरूंडी के चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर रह चुके हैं, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी कमान भी संभाली है। अभय कृष्‍णा को उनके सेना में विशद अनुभवों एवं शानदार सेवाओं के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में वीरता पदकों एवं विशिष्ट सेवा पदकों से अलंकृत किया गया है, जिसमें उत्तम युद्ध सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक भी शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]