स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 17 October 2018 01:15:44 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने प्रगति मैदान दिल्ली में छठे भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सन्ह चौ भी उपस्थित थे। पूर्वोत्तर राज्यों के 10 और जम्मू-कश्मीर के 9 माल प्रदर्शकों सहित अपने-अपने तैयार माल का प्रदर्शन करने वाले 108 उद्यमी इस तीन दिवसीय मेले में भाग ले रहे हैं। खरीददारों का सबसे बड़ा दल वियतनाम से आया है, उसके बाद श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, कुवैत और मिस्र से बड़ी संख्या में खरीददार आए हैं।
स्मृति जुबिन ईरानी ने बताया कि चीन के बाद भारत सिल्क का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है और विश्व में एक प्रमुख निर्यातक देश के रूपमें उभर रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय उत्पादों की अमेरिका, इंग्लैंड, वियतनाम और श्रीलंका में भारी मांग है। इस तीन दिवसीय मेले से सिल्क और सिल्क से मिश्रित परिधानों, कपड़े, सहायक उपकरणों और फ्लोर कवरिंग में लगे लघु और मध्यम उद्यमियों के लिए 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का व्यापार जुटाए जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि भारतीय सिल्क निर्यात संवर्धन परिषद खरीददारों के साथ प्रतिभागियों की बैठक भी आयोजित कर रही है और प्रतिभागियों का फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा।