स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 17 October 2018 04:35:10 PM
लालकुआं (उत्तराखंड)। हाइजीन तथा स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर काम कर रही देश की प्रमुख पेपर निर्माण कंपनी सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने अपने लालकुआं प्लांट में खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक नए प्रोडक्ट बायोडिग्रेडेबल सेलूलोज़ फिल्म नैचुरा रैप लांच किया। कंपनी के सीईओ जेपी नारायण ने इस अवसर पर कहा कि फ़ूड पैकेजिंग खाद्य उत्पादों को सुरक्षित रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि नैचुरा रैप का एक बड़ा फायदा यह है कि लंबे समय तक खाने-पीने की चीजें सुरक्षित तो रहेंगी हीं, उनकी ताजगी और सुगंध भी बरकरार रहेगी और खास बात यह कि वह खाद्य पदार्थ हाइजनिक भी रहता है।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर कंपनी के सीईओ जेपी नारायण ने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने यह अनूठी पहल की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग कंपोनेंट बाज़ार में लाना काफी मुश्किल भरा था, लेकिन सेंचुरी कंपनी ने इस काम को कर दिखाया है। सेंचुरी पल्प एंड पेपर के चीफ सेल ऑफिसर डॉ अलोक प्रकाश ने बताया कि नैचुरा रैप नॉन-स्टिकी पैकेजिंग फिल्म है, जो किसी भी तरह के खाद्य उत्पादों को आसानी से पैक करने में मदद करता है, नैचुरा रैप पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है, जो इस्तेमाल के बाद आसानी से मिट्टी या खाद में डिकंपोज हो जाता है और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि नैचुरा रैप पूरी तरह से नैचूरल व ट्रांसपैरेंट फिल्म है, जिसे लकड़ी के पल्प से बनाया गया है। कंपनी ने ग्राहकों की आवश्यकताओं को देखते हुए रिटेल मार्केट में इस प्रोडक्ट को 9 मीटर से 100 मीटर की लंबाई रेंज में मुहैया कराया है।