स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिका के राजदूत ने की कृषिमंत्री से भेंट

दोनों के बीच व्‍यापार व आर्थिक भागीदारी पर विमर्श

अमेरिका के बाज़ारों में भारतीय जिन्‍सों की पहुंच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 October 2018 12:18:08 PM

ambassador of america and agriculture minister radha mohan singh

नई दिल्‍ली। भारत सरकार में कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कृषि भवन नई दिल्‍ली में भारत में संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्‍टर से भेंट की। कृषिमंत्री इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए द्विपक्षीय सम्बंधों को और अधिक मजबूत बनाने के मुद्दों पर हुई वार्ता के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भेंट का मुख्य उद्देश्य अमेरिका के साथ परस्‍पर लाभकारी व्‍यापार और आर्थिक भागीदारी के क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन करना है, जिससे कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को अधिक मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने भारत की अंगूर के उत्‍पादन के लिए अपनाई जाने वाली कार्यपद्धति के प्रति संतोष व्‍यक्‍त किया है और इस संबंध में अमेरिका के बाज़ारों में भारतीय जिन्‍सों की पहुंच से संबंधित कानून को तेजी से अंतिम रूप देने का आश्वासन भी दिया है, जिससे कि भारत नवंबर 2018 के सीजन से अमेरिका को ‘टेबल ग्रेप्‍स’ का निर्यात कर सके।
कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि वार्ता के दौरान अमेरिका के भारत से अनार के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध पर चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्‍टर से भारत पर लगाई गई यह पाबंदी तत्‍काल हटाने की गुजारिश की। कृषिमंत्री ने उन्हें यह आश्‍वासन भी दिया कि भारत ने निर्यात से संबंधित उत्‍पादन के तौर-तरीकों में आवश्‍यक सुधार कर लिया है। कृषिमंत्री ने राजदूत से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस वार्ता से दोनों देशों के पारस्परिक सम्बंध और प्रगाढ़ होंगे एवं दोनों पक्षों के बीच व्यापार बढ़ेगा, जिससे निकट भविष्‍य में बेहतर परिणाम निकलेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]