स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 October 2018 01:55:01 PM
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में 27 अक्टूबर 1947 को षडयंत्रकारी पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लेते हुए और विभिन्न युद्धों के दौरान अपनी शौर्य एवं वीरता का परिचय देते हुए शहीद हुए भारतीय जांबाज़ सैनिकों को समर्पित साइकिल रैली अभियान को ग्यारह गोरखा राइफल्स रेजिमेंट सेंटर लखनऊ से मध्य उत्तर प्रदेश सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रवेश पुरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल दल में एक सैन्याधिकारी एवं नौ अन्य रैंकों के सैन्यकर्मी शामिल हैं, जिसका नेतृत्व मेजर ललित प्रधान कर रहे हैं।
साइकिल यात्रा के 597 किलोमीटर की भ्रमण दूरी तय करने के दौरान यह दल रास्ते में स्कूली बच्चों एवं भूतपूर्व सैनिकों से रू-ब-रू होगा और उनमें सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों के प्रति जागरुकता फैलाने के साथ-साथ अपनी रेजिमेंट की ऐतिहासिक शौर्यगाथा के बारे में लोगों को जानकारी देगा। साइकिल अभियान दल दिल्ली में भारतीय सेना के अन्य रेजिमेंट सेंटर के दलों के साथ शामिल होगा और इंफैंट्री दिवस पर शहीद जवानों को समर्पित एक समारोह में शामिल होगा। सभी इंफैंट्री रेजिमेंट सेंटरों के साइकिल रैली दलों का 27 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर थल सेनाध्यक्ष स्वागत करेंगे।