स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय पर्यटकों के प्रति ऑस्ट्रेलिया आकर्षित

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री जयंत सिन्हा से मिले

भारत और पर्थ के बीच सीधी नॉन-स्टॉप उड़ान सेवाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 25 October 2018 03:36:40 PM

tourism minister of western australia and jayant sinha

नई दिल्ली। भारत सरकार में नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने दिल्ली में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री पॉल पापालिया से मुलाकात की। मुलाकात का उद्देश्य भारत और पर्थ के बीच सीधी नॉन-स्टॉप विमान सेवा शुरू करने के लिए पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सहमति प्राप्त करना था। जयंत सिन्हा ने कहा कि वार्ता सकारात्मक और सहमति आधारित थी तथा सीधी उड़ान सेवाएं शुरू होने से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों देशों को लाभ मिलेगा। दिसंबर 2015 की तुलना में दिसंबर 2017 के दौरान आगंतुकों की संख्या में 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक तेजी से उभरता हुआ बाज़ार बना है। गौरतलब है कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया सरकार ने हाल में पहलीबार भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बाज़ार हेतु धन उपलब्ध कराने का वादा किया है और मुंबई में एक बाज़ार प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
एयर इंडिया ने इस रूट के लिए कारोबार के अवसर तलाशने के बारे में सहमति व्यक्त की है। जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार, निवेश, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत संबंध हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीधी उड़ान सेवा से ये संबंध और भी अधिक मजबूत होंगे। पॉल पापालिया ने कहा कि बैठक अत्यधिक लाभदायक थी तथा भारत और पर्थ के बीच सीधी उड़ान सेवाओं की स्थापना की दिशा में प्रयासों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया सरकार भारत से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में जाने वाले पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने को बहुत उत्सुक है। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक प्रदीप खडोला भी बैठक में उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]