स्वतंत्र आवाज़
word map

अख़बार के विमोचन में 'मी टू' की गूंज

मुंबई में शक्ति जनहित मंच वीकली का विमोचन

फिल्म उद्योग को बदनामी से बचाने की अपील

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 October 2018 03:11:42 PM

release of shakti janhit weekly in mumbai

मुंबई। सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था 'शक्ति जनहित मंच' के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ़ संजू ने फिल्म स्टूडियोज़ सेटिंग एंड एलाइड मज़दूर यूनियन के ऑफिस मालाड (ईस्ट) मुम्बई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां संस्था के साप्ताहिक मुखपत्र 'शक्ति जनहित मंच' का विमोचन किया गया। शक्ति जनहित मंच साप्ताहिक की सम्पादक शोभा श्रीवास्तव हैं और गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ़ संजू इसके कार्यकारी संपादक हैं। इस अवसर पर ज्यादातर फिल्म से जुड़े लोग मौजूद थे।
विमोचन कार्यक्रम में 'मी टू' पर भी काफी चर्चा हुई, क्योंकि कार्यक्रम में ज्यादातर फिल्म से जुड़े शामिल हुए थे। फिल्म यूनियन और फेडरेशन के लोगों ने फिल्म से जुड़े लोगों से अपील की कि जिनको भी किसी से कोई शिकायत हो वो पहले यूनियन या फेडरशन में आएं और अगर उनको इंसाफ ना मिले तो ही वे पुलिस या मीडिया के पास जाएं, क्योंकि केवल कुछ लोगों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री बदनाम हो रही है, जोकि बहुत अफ़सोसजनक है। गौरतलब है कि 'मी टू' अभियान का फिल्म उद्योग पर बड़ा असर पड़ा है, जिसमें एफआईआर तक हो रही हैं।
विमोचन कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े लोगों में अभिजीत राणे, गजेंद्र चौहान, फिल्म डायरेक्टर यूनियन के अध्यक्ष अशोक पंडित, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे, फिल्म अभिनेता राजन कुमार 'चार्ली', दिनेश चतुर्वेदी (दद्दू), शैलेश श्रीवास्तव, एफ़आर मिश्रा, राकेश मौर्य, रामजतन गुप्ता, राज शर्मा, रविंद्र दुबे, संजय सिंह, बृजेश चौबे, राजेश अंभवने इत्यादि की मौजूदगी उल्लेखनीय है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]