स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत में कारोबारी अवसरों का लाभ उठाएं'

प्रधानमंत्री से मिले यूएसआईएसपीएफ के कारोबारी नेता

'भारत-अमेरिका आर्थिक सहयोग से हैं काफी लाभांवित'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 31 October 2018 12:55:02 PM

usispf business leaders with prime minister narendra modi

नई दिल्ली। अमेरिका के वरिष्‍ठ उद्योगपतियों और कारोबारियों वाले अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम के बोर्ड के सदस्‍यों ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यूएसआईएसपीएफ बोर्ड के सदस्‍यों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संपन्‍न भारत नेतृत्‍व सम्‍मेलन के परिणामों की जानकारी दी। कारोबारी नेताओं ने चार वर्ष में भारत सरकार के आर्थिक और नियामक सुधारों की सराहना की और तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में पारस्‍परिक लाभकारी अवसरों का लाभ उठाने के लिए भारत के साथ और भी घनिष्‍ठता से काम करने की इच्‍छा जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएसआईएसपीएफ बोर्ड के सदस्‍यों से कहा कि भारत और अमेरिका आर्थिक सहयोग से काफी अधिक लाभांवित हुए हैं। प्रधानमंत्री ने अमेरिका के उद्योगपतियों, कारोबारियों एवं अमेरिकी कंपनियों को भारत में नए क्षेत्रों के साथ-साथ स्‍टार्टअप, ऊर्जा, स्‍वास्‍थ्य सेवा तथा डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कारोबारी अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्‍साहित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]