स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 8 November 2018 04:18:38 PM
देहरादून। उत्तराखंड में नगरनिकाय सामान्य निर्वाचन-2018 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालित किए जाने हेतु जिलास्तर पर कड़े चुनाव प्रबंध किए जा रहे हैं। सार्वजनिक अवकाश के बावजूद रेंजर्स कालेज में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने बैलेट पेपर मूल्यांकन एवं गणना के कार्य का अभ्यास किया। मतपत्रों में छपाई में गड़बड़ी वाले मतपत्रों की छटाई का कार्य भी चुनाव कार्मिकों ने किया। रेंजर्स कालेज में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व उपजिला निर्वाचन अधिकारी बीर सिंह बुदियाल और जिला विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी मतपत्र प्रदीप पांडेय की देखरेख में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ चुनाव से जुड़े कार्मिकों के सहयोग से मेयर, पार्षद एवं सदस्य पद के बैलेट पेपर छंटाई का कार्य सम्पादित किया जा रहा है।
नगरनिगम देहरादून एवं ऋषिकेश, नगरपालिका परिषद डोईवाला, मसूरी, विकासनगर, हरबर्टपुर के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतपत्रों की छपाई उपरांत गणना का कार्य कर रहे हैं तथा इन मतपत्रों को सुरक्षा की दृष्टि से आरओज एवं एआरओज के सुपुर्द्ध करेंगे। यह कार्य नगरनिगम देहरादून रिटर्निंग अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडेय, नगर ऋषिकेश रिटर्निंग अधिकारी एसएम सेमवाल, नगरपालिका मसूरी की रिटर्निगं अधिकारी व उपजिलाधिकारी मसूरी मीनाक्षी पटवाल, नगरपालिका डोईवाला के रिटर्निंग अधिकारी व उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान, नगरपालिका परिषद विकासनगर एवं हरबर्टपुर के रिटर्निंग अधिकारी व उपजिलाधिकारी विकासनगर जितेंद्र कुमार के सहयोग से किया जा रहा है।
प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री व जिला महाप्रबंधक उद्योग शिखर सक्सेना ने बताया है कि पीठासीन अधिकारियों को दिए जाने वाले समस्त प्रपत्र एवं अन्य लेखन सामग्री के बस्ते तैयार कर दिए गए हैं। उन्होंने नगर कर आयुक्त नगरनिगम देहरादून एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद जनपद देहरादून से कहा है कि वे 9 नवम्बर 2018 को लेखन सामग्री के नगर निगम देहरादून में नई बिल्डिंग के प्रथम तल पर केंद्रीय स्टोररूम से सम्बंधित निकाय बूथों की संख्या के अनुसार तथा 20 प्रतिशत अतिरिक्त पीठासीन अधिकारियों को किट बैग प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को रिटर्निंग अधिकारियों को किट बैग दिए जाने से पूर्व किट बैग की सामग्री का मिलान साथ में दी जाने वाली चैक लिस्ट से आवश्यक रूपसे करते हुए 12 नवम्बर तक सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा है।