स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 27 November 2018 05:42:28 PM
मुंबई। प्रख्यात चरित्र अभिनेता अनुपम खेर के भाई और फिल्म कलाकार राजू खेर भले ही फिल्मों में अपने भाई अनुपम जैसा मुकाम हासिल न कर पाए हों, लेकिन इसके बावजूद उनमें अभिनय है और उनके चाहने वालों का एक बड़ा वर्ग भी है, जो उन्हें छोटे या बड़े परदे पर देखना चाहता है। राजू खेर के प्रशंसकों को अब उनके किसी शो या मूवी का इंतज़ार नहीं करना होगा, क्योंकि इन दिनों वे अपने पहले टॉक शो 'एएलजी द स्टार गेज़र्स ऑफ इंडिया' के माध्यम से शो के हर एपिसोड में प्रतिभाशाली हस्तियों से दर्शकों को मिलवाने जा रहे हैं। इस शो के निर्माता और निर्देशक दुष्यंत सिंह हैं और यह शो ज़ी न्यूज़ पर प्रसारित हो रहा है।
राजू खेर कहते हैं कि उन्हें शो का फार्मेट और कांसेप्ट बहुत पसंद आया, इसलिए वे यह शो होस्ट करने को तैयार हो गए। यह शो टीवी पर चल रहे बाकी रिएलिटी शोज़ से हटकर है, जिसमें हस्तियों के पॉज़ेटिव पहलुओं को दिखाया जाएगा कि वे किस तरह अपना श्रेष्ठ कार्य दिखाते हुए शिखर तक पहुंचे हैं। राजू खेर कहते हैं कि मुझे गर्व है कि मैं अनुपम खेर का भाई हूं, मगर उनमें और मुझमें ज़मीन आसमान का फर्क है, जो एक तरह से शिखर पर बैठे हैं। उनका कहना है कि मैं उम्मीद करता हूं कि अपने इस शो के जरिए मैं भी शिखर पर बैठी श्रेष्ठ हस्तियों को दर्शकों तक ला सकूंगा।