स्वतंत्र आवाज़
word map

अरविंद सक्‍सेना बने यूपीएससी के अध्‍यक्ष

आयोग के सदस्‍य ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

रणनीतिक विकास के अध्‍ययन में है खास विशेषज्ञता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 29 November 2018 03:55:56 PM

pradeep kumar joshi administering the oath of arvind saxena as the chairman upsc

नई दिल्‍ली। अरविंद सक्‍सेना ने आज नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में संघ लोकसेवा आयोग के अध्‍यक्ष के रूपमें शपथ ली। आयोग के सबसे वरिष्‍ठ सदस्‍य प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अरविंद सक्‍सेना 8 मई 2015 को सदस्‍य के रूपमें आयोग में शामिल हुए थे और बाद में उन्‍हें 20 जून 2018 को संघ लोकसेवा आयोग का कार्यवाहक अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया था। दिल्‍ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी तथा आईआईटी दिल्‍ली से सिस्‍टम मैनेजमेंट में एमटेक अरविंद सक्‍सेना सिविल सेवाओं के लिए चुने गए और 1978 में भारतीय डाक सेवा में शामिल हुए।
अरविंद सक्‍सेना 1988 में भारतीय डाक सेवा छोड़कर मंत्रिमंडल सचिवालय के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में शामिल हुए, जहां उन्‍हें नेपाल, चीन तथा पाकिस्‍तान सहित पड़ोसी देशों में रणनीतिक विकास के अध्‍ययन में महत्वपूर्ण विशेषज्ञता प्राप्‍त हुई। अरविंद सक्‍सेना को 2005 में उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए पुरस्‍कृत किया जा चुका है। उन्हें अनुकरणीय कार्यों और सेवाओं के लिए प्रधानमंत्री से भी विशिष्‍ट सेवा सम्मान प्राप्त हो चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]