स्वतंत्र आवाज़
word map

खेलकूद को और भी बढ़ावा मिले-डीजीपी

डाक विभाग की अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता

'खिलाड़ी हौसला बनाएं और लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 December 2018 02:24:10 PM

all india wrestling competition of postal department

लखनऊ। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह थे। ओपी सिंह ने चीफ पीएमजी को इस अनूठे और सफलतम आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे जहां खेलकूद को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर भी प्राप्त होता है।
डीजीपी यूपी ने खिलाड़ियों से कहा कि वे जीवन में सदैव अपना हौसला बनाए रखें और बड़े से बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें। कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल खेलकूल बोर्ड के अध्यक्ष एवं चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह, उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के समस्त क्षेत्रीय पोस्टमास्टर जनरल, निदेशक (मुख्यालय) और निदेशक लखनऊ परिक्षेत्र कृष्‍ण कुमार यादव, डाक परिवार के सदस्य, खिलाड़ी एवं अतिथि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]