स्वतंत्र आवाज़
word map

आईपीएस प्रशिक्षुओं की राज्यपाल से मुलाकात

'पुलिस अधिकारी पारदर्शिता और समर्पितभाव से करें कार्य'

राज्यपाल ने प्रशिक्षुओं को दिए कार्य संस्कृति पर टिप्स

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 December 2018 04:42:09 PM

ips trainees meet governor

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक से वर्ष 2015, 16 और 17 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन लखनऊ में भेंट की। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि उनको उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने का दायित्व मिला है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी उच्चशिक्षा में अलग-अलग विषयों में पारंगत हैं, अपने-अपने विषय के ज्ञान का उपयोग व्यवहारिक तौरपर अपराध नियंत्रण और सामाजिक कल्याण के लिए करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे की होती है, इस कारण पुलिस अधिकारियों पर मानसिक दबाव भी बहुत होता है। उन्होंने कहा कि शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है, इसलिए अपनी रूचि के अनुसार व्यायाम, योग, ध्यान आदि भी करते रहें।
राज्यपाल राम नाईक ने प्रशिक्षु अधिकारियों से सामाजिक जीवन के आधार पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अपने काम से लोगों में विश्वास बनाएं और अपने दायित्व एवं कर्तव्य पर ध्यान रखते हुए जनता के साथ निरंतर सम्पर्क में रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं समर्पितभाव से कार्य करें, किसी भी मामले पर चिंतन करने के बाद ही योग्य निर्णय लें, प्रार्थी से सम्मान से पेश आएं तथा वरिष्ठों और अधीनस्थों के अच्छे कार्यों की सराहना करें। राज्यपाल ने प्रशिक्षुओं को टिप्स देते हुए कहा कि कार्य संस्कृति में नित नए सुधार करने चाहिएं, कुछ नया प्रयोग करने का प्रयास अवश्य होना चाहिए जैसेकि दिनभर का काम निपटाने के बाद अपने काम का हिसाब करें, अपनी रिपोर्ट स्वयं बनाएं, इससे पता चलता है कि अबतक क्या किया है, आगे उसे और अच्छा कैसे कर सकते हैं, कार्यालय छोड़ने से पूर्व, कल क्या करना है, इसकी तैयारी भी अवश्य करें।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को व्यक्तित्व विकास के मंत्र बताते हुए कहा कि सदैव मुस्कुराते रहें, दूसरों की सराहना करना सीखें, दूसरों की अवमानना न करें, क्योंकि यह गति अवरोधक का कार्य करती है, अहंकार से दूर रहें तथा हर काम को अधिक अच्छा करने पर विचार करें और सूरज की तरह जगत वंदनीय होने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहें। राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को अपने चौथे वर्ष का कार्यवृत्त ‘राजभवन में राम नाईक 2017-18’ की प्रति भेंट की। मुलाकात के दौरान राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण गोपाल गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एसएन तरडे और राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी प्रशिक्षु अधिकारी फेज-2 के अंतर्गत जिले में प्रशिक्षण के लिए जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]