स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 27 December 2018 01:03:11 PM
मुंबई। आईपीएल टूर्नामेंट की तर्ज पर सिने सितारों का भी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम है-डीपीएल अर्थात ड्रीम्ज़ प्रीमियर लीग। यह टूर्नामेंट 24 फरवरी से 28 अप्रैल तक चलेगा। डीपीएल के को फाउंडर अरहान पेशइमाम ने बॉलीवुड सितारों के साथ इस लीग में अंडर आर्म क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा इनाम देने की भी घोषणा की है। मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में पिछले दिनों एक कार्यक्रम में डीपीएल के सीजन वन के लिए अंडर आर्म टर्फ क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑक्शन भी हुआ, जहां गुलशन ग्रोवर, ब्रूना अब्दुल्लाह, जोया अफरोज, काएनात अरोड़ा, रजनीश दुग्गल, एक्टर ज़ुबैर के खान मौजूद थे।
क्रिकेट और बॉलीवुड का बहुत नजदीकी रिश्ता है। कई क्रिकेट खिलाड़ी तो कलाकार के तौरपर परदे पर आ चुके हैं और कुछ खिलाड़ियों की शादी तक बॉलीवुड हसीनाओं से हुई है। क्रिकेट और फिल्मों की दीवानगी सब तरफ छाई हुई है। कहीं भी क्रिकेट मैच होता है तो कलाकार मैच देखने पहुंचते हैं, जिससे टीम का मनोबल बढ़ता है। क्रिकेट मैच के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए ही आईपीएल शुरू किया गया था, जो बेहद लोकप्रिय हुआ और अब उसी तर्ज पर डीपीएल अर्थात ड्रीम्ज़ प्रीमियर लीग शुरू हो रही है। कहा जा रहा है कि इस लीग से गली में खेलने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पहचान मिलेगी।