स्वतंत्र आवाज़
word map

देशभर ने मनाया सशस्‍त्र बल पूर्व सैनिक दिवस

राष्‍ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों के निरंतर योगदान की सराहना

दिल्‍ली छावनी में हुआ पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 15 January 2019 12:58:19 PM

minister of defense inaugurated the rally of ex-servicemen of armed forces

नई दिल्ली। तृतीय सशस्‍त्र बल पूर्व सैनिक दिवस देशभर में उत्‍साहपूर्वक मनाया गया। प्रमुख कार्यक्रम दिल्‍ली छावनी में मानेकशॉ सेंटर में हुआ, जिसमें पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन रक्षा राज्‍यमंत्री डॉ सुभाष भामरे ने किया। रक्षा राज्‍यमंत्री ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा के प्रति उनके निःस्‍वार्थ समर्पण और बलिदानों को शब्‍दों में व्‍यक्‍त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सैन्‍यबलों की बदौलत ही आज देश का हर एक नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करता है और उसके भीतर गर्व के साथ विश्‍व का सामना करने का विश्‍वास है। उन्होंने बताया कि सशस्‍त्र बल पूर्व सैनिक दिवस भारतीय सशस्‍त्र बलों के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्‍ड मार्शल केएम करियप्‍पा की सेवानिवृत्ति की याद में मनाया जाता है, जो 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे।
रक्षा राज्‍यमंत्री ने पूर्व सैनिकों के कल्‍याण और पुनर्वास की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने सैनिकों और पूर्व सैनिकों के बीच मजबूत रिश्‍तों तथा राष्‍ट्र निर्माण के प्रति पूर्व सैनिकों के निरंतर योगदान की सराहना की। उन्‍होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए सशस्‍त्र बलों की सराहना की और कहा कि आज के यौद्धा आनेवाले कल के पूर्व सैनिक हैं। रैली में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ तथा सेना के तीनों अंगों के पूर्व प्रमुख भी उपस्थित थे। रैली में लगभग 2,000 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। यह एक अनोखा कार्यक्रम था, क्‍योंकि इसमें तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने भी शिरकत की। सशस्‍त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर देशभर में कई कार्यक्रम हुए। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]